शनिवार, 8 मई 2010



आए दिन हम एक दूसरे से आगे निकलने कि होर में न जाने कितने पीछे चले जाते है.क्योंकि इस अंधी दौर में हम कितना झूठ बोलते है उसकी कोई गिनती नहीं है? कितने लोगों को हम धोखा देते है उसका कोई बहि-खाता नहीं होता .इस तरह हम झूठ बोल कर ,फरेब कर आगे तो निकल जाते है पर खुश नहीं हो पाते. इन सब से दुखी हो कर हम कही अकेले में बैठ कर सोचते है ..............!
उठा है तूफान
उठा है तूफान मेरे मन में ,कही डूब  जाऊ उन मद-मस्त ,
इच्छाओं की ऊँची-ऊँची लहरों की लपेट में 

मन के सिंहाशन पर बैठा,
वो इच्छा बाबा,
कहे कर जो कहू मैं तुझसे
छीन रोटी ?
कर तू नफ़रत !
आगे निकलने की चाह में 

मान-सम्मान ने रोका हमें 
दुनियाँ में मिलने से
रूपये-पैसे ने बांधा,आलीशान बंगलो की दीवारों से 

इस अंधी दौर में
प्यार भी छुटा,अपने भी रूठे
और ना जाने क्या -क्या टुटा
इस झूठी इच्छा की आग में.

पर कही किसी कोने में
आश जगी है ,
सब बदलने को एक प्यास जगी है ,
सो उठा है, तूफान मन मेरे मन में ,
डूब जाऊ ,उन मद-मस्त कामनाओं की लहरों में .

3 टिप्‍पणियां:

  1. जो व्यक्ति जितना झूठ बोलता है, उतना ही आगे जाता है। यह हकीकत है। आजमा कर देखिए...
    आपकी रचनाओं में एक सच्चाई है। अपनी भावनाओं को कभी खत्म होने नहीं देना....

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी9/17/2010 09:10:00 am

    "पर कही किसी कोने में
    आश जगी है ,
    सब बदलने को एक प्यास जगी है ,
    सो उठा है, तूफान मन मेरे मन में ,
    डूब जाऊ ,उन मद-मस्त कामनाओं की लहरों में"

    सच्ची और सार्थक प्रस्तुति - यही सोच बनी रहे - शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति...........लाजबाव हैँ आपकी कविता। - VISIT MY BLOG :- जिसको तुम अपना कहते होँ.............कविता को पढ़कर अपने अमूल्य विचार व्यक्त करने के लिए आप आमंत्रित हैँ। आप इस लिँक पर क्लिक कर सकती हैँ।

    जवाब देंहटाएं